कानपुर। रेल बाजार वार्ड नंबर 7 कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत सफाई कर्मियों का सम्मान और प्रोत्साहन एवं राशन वितरण हआ वार्ड 7 में 35 सफाई कर्मियों को कर्मचारियों को बलाकर गोले बनाकर उनको खडा किया गया सैनिटाइज किया गया और उसके उपरांत क्षेत्रीय लोगों ने माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया साथी उनको राशन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस नेता राजेश सिंह ने कहा कि जब से लॉक डाउन हैं। हम लोग तो अपने घर में सरक्षित हैं सक्षम है लेकिन विक्रम और विपरीत परिस्थितियों से लडाई अगर कोई लड रहा हैसड़कों पर वह समाज के हमारे सबसे गरीब तबके के सफाई कर्मी ही लड़ रहे हैं। जो कूडा और गंदगी हम फेकते हैं उसे सफाई कर्मी उठाते हैं। अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। मानवता के आधार पर सामाजिकता के आधार पर हम सबका दायित्व बनता है। कि हम लोग उन्हें प्रोत्साहित करें उनको सम्मानित करें और उनका परिवार भूखा ना रहे इसके लिए उनके राशन की व्यवस्था करें इस भावना के साथ एक छोटा सा प्रयास किया गया। जो पूरे देश में पूरे समाज में एक संदेश देगा और हम लोग समाज के सबसे गरीब तबके की मदद कर पाएंगे इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वार्ड नंबर 7 के सभासद अरविंद त्रिवेदी. पन्नालाल कश्यप. सतीश वर्मा, सनी धाकरे. असलम वारसी. अरुण आहलूवालिया चेन्नाई, टीट चतुर्वेदी, सोन सेठ यादव. अमरनाथ सिंह, गोविंद गुप्ता, आदि लोगों ने सहयोग किया।