नई दिली। बॉलीवड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, इस तस्वीर में बिग बी के हाथ में होम कॉरेंटाइन की एक महर लगी है जो सबका ध्यान अपने ओर खीच रही है. कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के लोग परेशान हैं. इसी के चलते बिग बी भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसके लिए जागरुक कर रहे हैं. अमिताभ ने फैंस को घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी है.अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर हाथ में मुहर लगी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगनी शुरू... सुरक्षित रहें, चौकस रहें, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो अलग रहे. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया था. अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, बहुतेरे इलाज बताव ,जन जनमानस सब, बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनें, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भा Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलें स , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब ! आपको बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले दिन प्रतिदिन बढते जा रहे हैं. देशभर में अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 148 हो गई है. वही बॉलीवुड पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है. इस महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं, लिहाजा कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. टाइगर श्रॉफ की बागी 3 और इरफान की अंग्रेजी मीडियम को भी बिजनेस करने में खासा मश्किलें आ रही हैं.
होम क्वारंटाइन हुए अमिताभ बच्चन, शेयर की तस्वीर